• 24/01/2025 1:26 pm

Uttarakhand result: देखिए 70 सीटों का रिजल्ट कौन किस सीट से जीता !

उत्तराखंड : उत्तराखंड चुनाव 2022 का रिज़ल्ट देखने लायक था वो इसलिए क्योंकि तीन बड़ी पार्टियों के CM कैंडिडेट तीनों को हार का सामना करना पड़ा , साथ ही उत्तराखंड में BJP ने एक बार फिर इतिहास रच दिया है पूर्ण बहुमत की दूसरी बार प्रदेश में सरकार बनाने का , आश्चर्य की बात ये है कि मौजूदा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपनी खटीमा विधानसभा सीट से बुरी तरह हार गए !

देखिए कौन कहाँ से जीता ?
*UDHAM SINGH NAGAR DISTRICT
खटीमा सीट से बीजेपी के सीएम कैंडिडेट पुष्कर सिंह धामी हारे, कांग्रेस के भुवन चंद्र कापड़ी जीते!
उधम सिंह नगर की जसपुर विधानसभा सीट से मौजूदा विधायक आदेश चौहान ने फिर से जीत हासिल की है!
गदरपुर से शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे 1179 वोट से जीत गए हैं!
बाजपुर सीट से कांग्रेस के यशपाल आर्य ने जीत हासिल की!
किच्छा सीट से कांग्रेस के तिलक राज बेहड़ जीते!
सितारगंज से बीजेपी के सौरभ बहुगुणा जीते!
काशीपुर से बीजेपी के त्रिलोक सिंह चीमा जीते!
रुद्रपुर से बीजेपी के शिव अरोड़ा जीते!
नानकमत्ता से कांग्रेस के गोपाल सिंह राणा जीते!

*UTTARKASHI DISTRICT
पुरोला से निर्दलीय प्रत्याशी दुर्गेश लाल ने जीत हासिल की!
गंगोत्री सीट से बीजेपी के सुरेश चौहान जीते!
यमुनोत्री से निर्दलीय प्रत्याशी संजय डोभाल की जीत!

*CHAMOLI DISTRICT
बदरीनाथ से कांग्रेस के राजेन्द्र सिंह भंडारी !
थराली से बीजेपी के भूपाल राम टम्टा जीते!
कर्णप्रयाग से बीजेपी के अनिल नौटियाल जीते!

*RUDRAPRAYAG DISTRICT
केदारनाथ से बीजेपी की शैला रानी रावत की जीत!
रुद्रप्रयाग से बीजेपी के भरत सिंह चौधरी जीते!

*TEHRI GARHWAL DISTRICT
नरेन्द्र नगर सीट से बीजेपी के सुबोध उनियाल ने जीत हासिल की है!
टिहरी विधानसभा सीट से बीजेपी के किशोर उपाध्याय ने जीत हासिल की है!
प्रताप नगर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी विक्रम सिंह नेगी ने जीत दर्ज की है!
घनसाली से बीजेपी के शक्ति लाल शाह जीते!
देवप्रयाग से बीजेपी के विनोद कंडारी जीते!
धनोल्टी से बीजेपी के प्रीतम सिंह पंवार जीते!

*DEHRADUN DISTRICT
डोईवाला से बीजेपी के बृजभूषण गैरोला ने जीत हासिल की है!
सहसपुर से बीजेपी विधायक सहदेव पुंडीर फिर जीते!
विकास नगर सीट से भाजपा प्रत्याशी मुन्ना सिंह चौहान ने जीत दर्ज की है!
रायपुर से बीजेपी के उमेश शर्मा ने जीत हासिल की है!
धर्मपुर विधानसभा से विनोद चमोली एक बार फिर जीते!
राजपुर रोड विधानसभा सीट से बीजपी प्रत्याशी खजान दास जीते!
ऋषिकेश से बीजेपी के कद्दावर चेहरे प्रेम चंद्र अग्रवाल ने लगातार चौथी जीत हासिल की है!
मसूरी से बीजेपी के कद्दावर नेता गणेश जोशी ने बंपर जीत हासिल की है!
देहरादून कैंट विधानसभा सीट से बीजेपी कैंडिडेट सविता कपूर जीतीं!
चकराता से कांग्रेस के प्रीतम सिंह जीते!

*HARIDWAR DISTRICT
हरिद्वार सीट पर बीजेपी के कद्दावर चेहरे मदन कौशिक ने जीत हासिल की है!
हरिद्वार ग्रामीण से कांग्रेस की अनुपमा रावत चुनाव जीत गई हैं!
भगवानपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस की ममता राकेश जीती!
ज्वालापुर विधानसभा सीट से कांग्रेस के इंजीनियर रवि बहादुर ने जीत हासिल की!
खानपुर से निर्दलीय प्रत्याशी उमेश कुमार जीते!
BHEL रानीपुर से बीजेपी के आदेश चौहान जीते!
झबरेड़ा से कांग्रेस के वीरेन्द्र कुमार जीते!
पिरान कलियर से कांग्रेस के फुरकान अहमद जीते!
मंगलौर से बीएसपी के सरवत करीम अंसारी जीते!
लक्सर से बीएसपी के शहजाद जीते!
रूड़की सीट से बीजेपी के प्रदीप बत्रा जीते!

*NAINITAL DISTRICT
लालकुआं सीट से बीजेपी के मोहन सिंह बिष्ट की जीत हुई है!
हल्द्वानी से कांग्रेस के सुमित हृदयेश ने जीत हासिल की!
कालाढूंगी से बीजेपी के बंशीधर भगत जीते!
नैनीताल सीट से बीजेपी सरिता आर्य की जीत!
रामनगर से बीजेपी के दीवान सिंह बिष्ट जीते!
भीमताल सीट पर भाजपा प्रत्याशी राम सिंह कैड़ा ने जीत दर्ज की!

*CHAMPAWAT DISTRICT
लोहाघाट सीट से कांग्रेस के खुशाल सिंह ने जीत हासिल की है!
चंपावत सीट से बीजेपी के कैलाश चंद गहतोड़ी जीते!

*ALMORA DISTRICT
सल्ट विधानसभा सीट से महेश जीना ने जीत हासिल की!
सोमेश्वर सीट पर भाजपा प्रत्याशी रेखा आर्य 4940 वोट से जीतीं!
रानीखेत से बीजेपी के प्रमोद नैनवाल जीते!
अल्मोड़ा से बीजेपी के कैलाश शर्मा जीते!
जागेश्वर से बीजेपी के मोहन सिंह जीते!
द्वाराहाट से कांग्रेस के मदन बिष्ट जीते!

*PAURI GARHWAL DISTRICT
लैंसडाउन विधानसभा सीट से बीजेपी के दिलीप सिंह रावत जीते!
चौबट्टाखाल से बीजेपी के सतपाल महाराज जीते!
श्रीनगर गढ़वाल सीट से बीजेपी के धन सिंह रावत जीते!
कोटद्वार से बीजेपी की रितु खंडूरी की जीत!
यमकेश्वर से बीजेपी की रेनू बिष्ट जीती!
पौड़ी से बीजेपी के राजकुमार पोरी जीते!

*BAGESHWAR DISTRICT
बागेश्वर से भाजपा प्रत्याशी चंदन रामदास ने लगातार चौथी बार जीत दर्ज की है।
कपकोट सीट से भाजपा के सुरेश गढ़िया जीते!

*PITHORAGARH DISTRICT
धारचूला से कांग्रेस के हरीश सिंह धामी जीते!
डीडीहाट से बीजेपी के बिशन सिंह जीते!
पिथौरागढ़ से कांग्रेस के मयूख मेहर जीते!
गंगोलीहाट से बीजेपी के फकीर राम जीते!

5 thoughts on “Uttarakhand result: देखिए 70 सीटों का रिजल्ट कौन किस सीट से जीता !”
  1. helloI really like your writing so a lot share we keep up a correspondence extra approximately your post on AOL I need an expert in this house to unravel my problem May be that is you Taking a look ahead to see you

  2. Its like you read my mind You appear to know a lot about this like you wrote the book in it or something I think that you could do with some pics to drive the message home a little bit but instead of that this is fantastic blog An excellent read I will certainly be back

  3. Hello Neat post Theres an issue together with your site in internet explorer would check this IE still is the marketplace chief and a large element of other folks will leave out your magnificent writing due to this problem

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *