कल देर रात 10:00 बजे हल्द्वानी स्थित कालाढूंगी रोड पर पीली कोठी के पास एक स्कूटी सवार बस से टकरा गया बताया जा रहा है बस किनारे पर खड़ी थी टक्कर इतनी जोरदार थी की स्कूटी के परखच्चे उड़ गए और स्कूटी सवार खून से लथपथ हो गया |
युवक ने स्कूटी चलाते समय हेलमेट नहीं पहना था जिस वजह से युवक के सर पर गंभीर चोट लगी है युवक को 108 की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया बताया जा रहा है वह घायल युवक IULS अस्पताल में कर्मचारी है और वह देर रात खाना लेने गया था अगर युवक ने स्कूटी चलाते समय हेलमेट पहना होता तो शायद इस इस गंभीर चोट से बच जाता इसलिए स्कूटी चलाते समय सावधान रहें और सतर्क रहें दुर्घटना किसी के भी साथ हो सकती है स्पीड पर नियंत्रण रखें और हेलमेट जरूर पहने |