अब गढ़वाल विवि के कैंपसो में छात्रों-शिक्षकों के बनेंगे स्मार्ट आईकार्ड बिना आईकार्ड की किसी भी छात्र को विश्वविद्यालय में प्रवेश नहीं दिया जाएगा | गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय बनने के बाद देखा गया है कि विश्वविद्यालय में किसी भी प्रकार का आईकार्ड सिस्टम नहीं है जिस वजह से बाहर के लोग विश्वविद्यालय में घूमते नजर आते हैं और पहचानना मुश्किल हो जाता है कि छात्र कौन है और बाहरी व्यक्ति कौन है इसलिए अब स्मार्ट आईकार्ड बनाया जाएगा और हर छात्र अपने गले में आईकार्ड लगाकर विश्वविद्यालय पहुंचेगा इससे विश्वविद्यालय की गरिमा बढ़ेगी और छात्र अलग से पहचाने जाएंगे जिस वजह से बाहरी लोग विश्वविद्यालय में प्रवेश नहीं कर पाएंगे और विश्वविद्यालय का डेकोरम बना रहेगा |
कुलसचिव गढ़वाल विश्वविद्यालय डॉ अजय कुमार खंडूडी का कहना है |
नवनियुक्त कुलसचिव डॉ अजय कुमार खंडूडी का कहना है कि जब वह विश्व विद्यालय आते हैं तो वह खुद अपने गले में आई कार्ड लगाकर कैंपस पहुंचते हैं इनका कहना है पहले खुद शिक्षकों से यह पहल शुरू की जाएगी इसके निर्देश वहां जल्द जारी करेंगे फिर इसके बाद कर्मचारियों और छात्रों के आईकार्ड बनेंगे आईकार्ड बनने के बाद किसी भी कर्मचारी और छात्रों को बिना आई कार्ड के विश्वविद्यालय में प्रवेश नहीं दिया जाएगा |
अंकित रावत छात्रसंघ अध्यक्ष केंद्रीय विश्वविद्यालय श्रीनगर गढ़वाल का कहना है विश्वविद्यालय को छात्रों को बेहतर आईकार्ड देना चाहिए ताकि छात्रआई कार्ड पहनकर विश्वविद्यालय आए इससे छात्र की पहचान तथा विवि कैंपसो में एक नई पहल शुरू होगी | नवनियुक्त कुलसचिव द्वारा यह अच्छा फैसला लिया गया है |