• 16/01/2025 8:17 am

पौड़ी गढ़वाल : पौड़ी सिलेथ गांव में 89 लोग कोरोना संक्रमित | पढ़ें खबर

उत्तराखंड में पौड़ी जिले में पोखरा ब्लॉक के सिलेथ गांव में 89 लोग कोरोना संक्रमित , सभी कोरोना संक्रमित लोगों को गांव में ही क्वॉरेंटाइन किया गया, अब आसपास के क्षेत्र में भी डर का माहौल है, संक्रमित होने का कारण रामलीला का आयोजन बताया जा रहा है| 24 नवंबर से लेकर 1 दिसंबर तक सिलेथ गांव में रामलीला का आयोजन हुआ था जिसमें विभिन्न गांव से लोग रामलीला देखने आए थे बताया जा रहा है रामलीला के आयोजन से कोरोना फैला है रामलीला के सदस्य भी कोरोना पॉजिटिव हुए हैं| जब यह खबर स्वास्थ्य विभाग की टीम को पता चली तो स्वास्थ्य विभाग की टीम ने तुरंत 86 लोगों के सैंपल लिए इसमें 39 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए , फिर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दो और टीम बनाई और उन्हें अलग-अलग जगह कोरोना सैंपल के लिए भेज दिया , शुक्रवार को गांव में 185 और ग्रामीणों की कोरोना जांच हुई जिसमें 50 लोग पॉजिटिव पाए गए | स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कहा अगर किसी को ज्यादा दिक्कत होती है तो उसे आइसोलेशन सेंटर सतपुली भेजा जाएगा|

सिलेथ गांव में 89 लोग कोरोना संक्रमित !

पौड़ी जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी मनोज शर्मा ने बताया लोग कोरोना को लेकर लापरवाह हो रहे हैं और कोई भी सोशल डिस्टेंसिंग या कोरोना के नियम का पालन नहीं कर रहे हैं, लोग बिना मास्क के सभी धार्मिक स्थल ,कार्यक्रमों और शादी समारोह में बेपरवाह घूम रहे हैं किसी भी व्यक्ति को कोरोना का डर नहीं है यही कारण है सुरक्षित पहाड़ों में भी कोरोना फैल रहा है | एसडीएम चौबट्टाखाल संदीप कुमार का कहना है हमने पूरे गांव को सैनिटाइज करा दिया है इमरजेंसी के लिए 108 वाहन भी उपलब्ध करा दिया है और स्वास्थ्य विभाग की दो टीमें भी गांव में तैनात की गई है |

One thought on “पौड़ी गढ़वाल : पौड़ी सिलेथ गांव में 89 लोग कोरोना संक्रमित | पढ़ें खबर”
  1. I don’t think the title of your article matches the content lol. Just kidding, mainly because I had some doubts after reading the article.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *