• 24/01/2025 11:30 am

देहरादून :मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने लिया सख्त एक्शन घटिया सड़क निर्माण मामले में एई और जेई सस्पेंड |

कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुई जिसमें रथुवाढाब -रिखणीखाल सड़क का युवक ने हाल दिखाया और भ्रष्टाचार का आरोप लगाया मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने दुगड्डा – रथुवाढाब मार्ग पर सड़क निर्माण में हुए घोटाले और भ्रष्टाचार के मामले में लोक निर्माण प्रांतीय खंड दुगड्डा के जिम्मेदार अधिकारियों एई अजीत सिंह व जेई अनिल कुमार को सस्पेंड कर दिया है |

कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुई थी जिसमें एक व्यक्ति दुगड्डा -रथुवाढाब – धुमाकोट मोटर मार्ग में घटिया सड़क निर्माण कार्य की पोल खोलता हुआ नजर आ रहा था वहां पर जो डामरीकरण हुआ था युवक ने उसे आसानी से हाथों से निकाला और सड़क की सच्चाई दिखाई | मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने यह वीडियो सोशल मीडिया पर देखी और सही निर्णय लेते हुए तुरंत दोनों अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया साथ ही इस मामले की जांच बैठा दी ,सीएम रावत ने कहा मेरे कार्यकाल में भ्रष्टाचार और लापरवाही बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी जिस स्तर पर भी कमी पाई जाएगी वहां सख्त से सख्त एक्शन लिया जाएगा |

2 thoughts on “देहरादून :मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने लिया सख्त एक्शन घटिया सड़क निर्माण मामले में एई और जेई सस्पेंड |”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *