मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शुक्रवार को पहली इलेक्ट्रिक बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया | मुख्यमंत्री ने कहा प्रदेश में इलेक्ट्रिक बस चलने से प्रदूषण पर काबू होगा और पर्यावरण साफ सुथरा रहेगा , 30 बसे जल्द आ जाएंगी जो देहरादून ,रुड़की ,हरिद्वार मैं चलाई जाएंगी और जल्द पहाड़ों मे भी चलेंगी फिलहाल देहरादून में 5 रूटों पर इसका ट्रायल लिया जाएगा | मुख्यमंत्री ने अपने कैंट रोड स्थित ऑफिस में इलेक्ट्रिक बस के ट्रायल की शुरुआत की और सीएम ने हरी झंडी दिखाने से पहले बस का मुआयना किया और उन्होंने अधिकारियों से विस्तार से जानकारी ली साथ ही मुख्यमंत्री न्यू सभी लोन वासियों को बधाई देते हुए कहा यह एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा और उन्होंने कहा कि भारत सरकार का यह प्रयास है कि 2030 तक पूरे देश में इलेक्ट्रिक बसें दौड़े , इस मौके पर मेयर सुनील उनियाल गामा ,विधायक गणेश जोशी, सीईओ स्मार्ट सिटी आशीष श्रीवास्तव जी उपस्थित रहे|
इस इलेक्ट्रिक बस को चार्ज करने पर यह 150 किलोमीटर तक चलाई जा सकती है और इस बस में 26 सीट है और दिव्यांगों के लिए व्हीलचेयर भी हैं | अब देखना यह है कि यहां उत्तराखंड की सड़कों पर कितनी सुरक्षित चल पाती है और दूरदराज इलाकों तक यहां बसे पहुंच पाएगी और यहां पहाड़ों में कितनी कारगर साबित होगी यह देखना अभी बाकी है |