हाल ही में कर्तव्य प्रोडक्शन हाउस एंड एंटरटेनमेंट द्वारा 28 जनवरी को मिस्टर मिस एंड मिसेज गढ़वाल का ग्रैंड फिनाले का सफल आयोजन हुआ इस कार्यक्रम की थीम गढ़वाल की संस्कृति और वेशभूषा पर आधारित थी जिसे लोगों ने काफी पसंद किया और सो सक्सेसफुल रहा ,अब एक बार फिर कर्तव्य प्रोडक्शन हाउस अप्रैल में मिस्टर मिस एंड मिसेज इंडिया सुपर नेशनल ब्यूटी पेजियन्ट के ऑडिशन शुरू करने वाला है|
कर्तव्य प्रोडक्शन हाउस के ऑनर अनुराग वेद वाल ने बताया हम जल्द ही अप्रैल में मिस्टर मिस एंड मिसेज इंडिया सुपर नेशनल ब्यूटी पेजियन्ट के ऑडिशन शुरू करने वाले हैं ऑडिशन भारत के सभी राज्य में होंगे अनुराग वेदवाल ने बताया यहां ब्यूटी पेजियन्ट टीवी पर भी टेलीकास्ट होगा साथ ही नए लोगों को प्रतिभाग करने का मौका मिलेगा इस बार हम सारे राज्यों की संस्कृति 1 मंच में दिखाएंगे और संस्कृति को बढ़ावा देंगे |
कर्तव्य प्रोडक्शन हाउस के ओनर अनुराग वेदवाल ने बहुत कम ही समय में अपने प्रोडक्शन हाउस को काफी ऊंचाइयों तक पहुंचाया है और उत्तराखंड में काफी अच्छा कार्य कर रहे हैं साथ ही इस शो में मुख्य भूमिका निभाएंगे ,एमटीवी फेम सागर आनंद , आकाश चौधरी (मिस इंडिया 2016 |
Apply For Online Audition
Whatsapp no – 8755396945
KARTAVYA PRODUCTION HOUSE
Thanks for sharing. I read many of your blog posts, cool, your blog is very good.