सरकार ने कोरोना के चलते हैं यह फैसला लिया है कि अधिनस्थ सेवा चयन और उत्तराखंड लोक सेवा आयोग में आवेदन के लिए अभ्यार्थियों को आयु में छह माह की छूट मिलेगी | कोरोना के चलते 2019 20 में चयन प्रक्रिया बाधित हुई जिसके चलते सरकार ने यह फैसला लिया और नौकरियों पर अधिकतम उम्र सीमा 42 वर्ष तय कि गई, कार्मिक विभाग ने बुधवार को आदेश जारी कर दिए | जारी आदेश में बीएस मनराल ने कहा समूह ग से क व ख के पदों पर यह आदेश सिर्फ एक बार लागू माना जाएगा |
इन परीक्षाओं में मिलेगी छूट एलटी भर्ती – 1430 पद , स्नातक स्तर- 854 पद, कनिष्ठ सहायक – 746 पद |