बुधवार रात को 10:00 बजे एक ट्रक मरोड़ागार् के नीचे 500 मीटर गहरी खाई में गिर गया, रात होने के कारण इस एक्सीडेंट का पता दूसरे दिन लगा , यह ट्रक सीमेंट ले जा रहा था 500 मीटर खाई में गिरते ही ट्रक चकनाचूर हो गया जिसके चलते वाहन चालक की मौके पर ही मृत्यु हो गई |आपको बता दें तोता घाटी मैं आजकल ऑल वेदर रोड परियोजना का काम चल रहा है जिससे देवप्रयाग से ऋषिकेश के बीच ट्रकों की आवाजाही बंद है और वर्तमान में चालक ऋषिकेश खाड़ी ,चंबा, मलेथा या ऋषिकेश खाड़ी ,गाजा ,चाका देवप्रयाग मोटर मार्गो से जा रहे हैं |
ट्रक चालक का नाम बृजमोहन है जिसकी उम्र 37 साल है ट्रक चालक बुधवार को 7:00 बजे चिनियालीसौड उत्तरकाशी से सीमेंट से भरा ट्रक गाजा रूट से मलेथा के लिए निकला, रात में किसी कारण ट्रक मरोड़ा गांव के समीप 500 मीटर खाई में गिर गया जिसकी सूचना दूसरे दिन थाना प्रभारी देवप्रयाग महिपाल सिंह रावत को सुबह मिली उसके बाद बचाव दल मौके पर वहां पहुंचा और भाई से ड्राइवर का शव बाहर निकाला ड्राइवर के अलावा ट्रक में और कोई नहीं था ट्रक के परखच्चे उड़ रखे थे |