सीएम तीरथ सिंह रावत ने गरीब परिवार के बेटे टिहरी करौली पट्टी निवासी आशीष के इलाज के लिए 1लाख रुपए दिए आशीष का एक्सीडेंट लुधियाना में हुआ था |
सीएम की कुर्सी में बैठते ही तीरथ सिंह रावत चर्चा का विषय बने हुए हैं कभी वहां खराब सड़कों के निर्माण के लिए अधिकारियों को सस्पेंड कर रहे हैं कभी मसीहा बनकर आम लोगों की मदद ऐसी ही एक और खबर सामने आ रही है जहां पहाड़ के गरीब परिवार के बेटे आशीष का लुधियाना में एक्सीडेंट हुआ और जैसे ही यह खबर सीएम तीरथ सिंह रावत को पता चले उन्होंने तुरंत 1लाख की धनराशि भेज दी |
जानकारी के अनुसार आशीष मूल रूप से टिहरी ग्राम करौली पट्टी के निवासी हैं इनका एक्सीडेंट लुधियाना में हुआ और यह गंभीर रूप से घायल हो गए आशीष के पैर में गंभीर चोट आई हुई है आपको बता दें सोशल मीडिया में यह पोस्ट वायरल हुई थी जिसे देवप्रयाग विधायक विनोद कंडारी ने देखा उसके बाद वह तुरंत मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से मिलने पहुंचे जहां तीरथ सिंह रावत ने आशीष के उपचार के लिए मुख्यमंत्री कोष से 1 लाख रुपए दिए | विधायक विनोद कंडारी ने मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत का धन्यवाद किया |
Thanks for sharing. I read many of your blog posts, cool, your blog is very good.