• 16/01/2025 8:16 am

चमोली :आज तपोवन टनल से तीन शव बरामद किए गए ,179 लोग अभी लापता है |

तपोवन टनल में पिछले कई हफ्तों से बचाव कार्य जारी है और जिन परिवारों के लोग लापता हैं उनको उम्मीद है कि उनके परिजन जल्द मिल जाएंगे पर दिन गुजरते गुजरते लोगों की उम्मीदें कम होती जा रही है आज दिनांक 15/ 2 /2021 को तपोवन टनल से तीन शव बरामद किए गए बताया जा रहा है अब तक कुल 54 शवों और 22 मानव अंगों में से 29 शवों एवं 01 मानव अंग की शिनाख्त की जा चुकी है बाकी जिन शवों की शिनाख्त नहीं हो पाई है उनके शरीर से डीएनए ले लिए गए है और इन शवों की पहचान जल्द की जाएगी |

आज जो शव बरामद हुए हैं वह दोनों उत्तराखंड के रहने वाले हैं एक का नाम आलम सिंह और दूसरे के नाम अनिल के तौर पर की गई है आलम सिंह टिहरी जिले के नरेंद्र नगर के रहने वाले हैं और अनिल देहरादून के कालसी के रहने वाले हैं |
चमोली डीएम स्वाति एस भदौरिया ने जानकारी दी कि आईटीबीपी सर्च ऑपरेशन अभी जारी है और लगातार टनल में रेस्क्यू चल रहा है प्रशासन की ओर से पूरी कोशिश की जा रही है कि जल्द से जल्द सारे लोगों का पता चल सके, सर्च ऑपरेशन के दौरान अगर कोई भी व्यक्ति टनल से जीवित मिलता है तो उसके लिए हेलीकॉप्टर तैयार है और पूरी मेडिकल सुविधा उपलब्ध है |

One thought on “चमोली :आज तपोवन टनल से तीन शव बरामद किए गए ,179 लोग अभी लापता है |”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *