ऋषिकेश नटराज टैक्सी स्टैंड पर सुबह 6:00 बजे एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई बस देहरादून के लिए जा रही थी , बस का नंबर है UP22T9402, नटराज टैक्सी स्टैंड पर वोल्वो स्लीपर बस जैसे ही पहुंची वहां पर एक सरियों से भरा ट्रक बैक कर रहा था बैक करते वक्त सामने से आ रही बस सरिया से टकरा गई और यहा हादसा हो गया जिससे बस के आगे का शीशा पूरा टूट गया और बस आगे से पिचक गयी |
4,5 यात्रियों को चोटें आई हैं सभी घायलों को ऋषिकेश अस्पताल ले जाया गया है ट्रक चालक मौके पर ही फरार हो गया |