बेरोजगारी इतनी बढ़ गई है जब भी कोई भर्ती के आवेदन आते हैं तो उत्तराखंड में रिकॉर्ड तोड़ आवेदन भरे जाते हैं ऐसा ही कुछ हुआ है उत्तराखंड में जहां यहां भर्ती उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग कह रहा है और मुश्किल है यहां है कि इतने परीक्षा केंद्र उपलब्ध नहीं है |
जानकारी के अनुसार उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने नवंबर में नोटिफिकेशन जारी किया था जिसमें ग्रेजुएशन पास युवाओं के लिए 854 पदों की भर्तियां निकली थी इसकी अंतिम तिथि 8 जनवरी 2021 थी सभी युवाओं को 8 जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन करना था और इस भर्ती की परीक्षा मई में प्रस्तावित की थी जब उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने आवेदनों की संख्या देगी तो वहां भी चौक गए | बेरोजगारी की स्थिति यही से झलक रही थी कि इन 854 पदों के लिए 2 लाख 19 हजार आवेदन आए थे |
भर्ती के पदों की सूची
1- ग्राम पंचायत विकास अधिकारी- 292
2- ग्राम विकास अधिकारी – 381
3- सहायक प्रबंधक उद्योग – 70
4- सुपरवाइजर- 34
5-सहायक समाज कल्याण अधिकारी-35
6- संरक्षक कम डाटा एंट्री ऑपरेटर – 9
7- मैट्रनकेयर सह हॉस्टल इंचार्ज – 16
8- सहायक चकबंदी अधिकारी – 04
9- सहायक समीक्षा अधिकारी – 03
10- छात्रावास अधीक्षक – 03
11 – सहायक स्वागती -06
12 – संविक्षक – 01
अब देखना यह होगा उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग इस परीक्षा को मई में कैसे करवाता है इतनी युवाओं के लिए वह परीक्षा केंद्र कैसे उपलब्ध करवाता है |
Thanks for sharing. I read many of your blog posts, cool, your blog is very good.