• 16/01/2025 8:26 am

उत्तराखंड : हंसराज रघुवंशी का शिव समा रहे मुझ में 2 जनवरी को हुआ रिलीज,7 लाख पार पहुंचा गाना |

हंसराज रघुवंशी का नया गाना शिव समा रहे मुझ में 2 जनवरी को हंसराज रघुवंशी के यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ, इस गाने को यूट्यूब में लोगों ने बहुत पसंद किया और 22 घंटे में ही यूट्यूब पर गाने को 7 लाख से ज्यादा लोगों ने देख लिया | मेरा भोला है भंडारी से फेमस हुए हंसराज रघुवंशी , उस गाने को यूट्यूब पर करोड़ों लोगों ने देखा, आज बच्चा बच्चा इन के गानेे गुनगुनाता है, हंसराज शिव भक्त हैं और इन के गाने ज्यादाातर शिव को समर्पित होते हैं और ऐसा शिवभक्त आपने कहीं और नहीं देखा होगा | इन के गानोंं का अंदाज ही अलग होताा है,अगर बात की जाए हंसराज रघुवंशी की तो इनका एक अलग ही स्टाइल है और यंग जनरेशन में ये बहुत फेमस है इनकी जटाओं जैसे बाल और इनकी रुद्राक्ष की माला इनके गानों में चार चांद लगा देते हैं |

हंसराज रघुवंशी का नया गाना हुआ रिलीज |

“शिव समा रहे मुझ में” गाने को हंसराज रघुवंशी ने आवाज दी है और इसे कंपोज भी किया है साथ ही इस गाने के लिरिक्स SumanThakur ने लिखी है और इसका म्यूजिक RICKY T giftRulers ने दिए हैं और इस गाने को मिक्स मास्टर किया है Amit Monga ने , इस गाने को Vipin ने डायरेक्ट और एडिट किया है |

कैसा है शिव समा रहे मुझ में गाना ?

हंसराज रघुवंशी का शिव समा रहे मुझ में गाना बहुत ही प्यारा है और इसका वीडियो भी जबरदस्त है हंसराज ने इस गाने में बताया है कि पैसा मोह माया कुछ नहीं है सब शिव की कृपा है इसकी वीडियो में एक अच्छा मैसेज है समाज के लिए , और यह गाना लोगों को बहुत ही पसंद आ रहा है और लोग इसे सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं अपने स्टेटस लगा रहे हैं इस गाने को आप यूट्यूब पर जरूर देखें आपको बहुत पसंद आएगा |

Youtube link 👇👇👇👇

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *