कोरोना की रफ्तार कम हुई है लेकिन अभी खतरा टला नहीं है उत्तराखंड में अगर देखा जाए तो लोग सोच रहे हैं कोरोना खतम हो चुका है बहुत सारे लोग बाजारों में बिना मास्क के घूम रहे हैं सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ रखी है |
जानकारी के अनुसार बुधवार को प्रदेश में 110 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं गनीमत यह रही है 2 दिन से कि किसी भी व्यक्ति की मृत्यु नहीं हुई है स्वास्थ्य विभाग के अनुसार 12192 सैंपल की जांच सरकारी और निजी लैब में हुई है इन सैंपलो में से 12085 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई है |
उत्तराखंड में कोरोना के आंकड़े
1- देहरादून – 40 लोग संक्रमित
2- हरिद्वार – 34 लोग संक्रमित
3- पौड़ी – 2लोग संक्रमित
4- नैनीताल -13 लोग संक्रमित
5- उधम सिंह नगर -18 लोग संक्रमित
6- पिथौरागढ़- 2 लोग संक्रमित
7- अल्मोड़ा -1 व्यक्ति संक्रमित
फिलहाल उत्तरकाशी , टिहरी ,चमोली, रुद्रप्रयाग ,बागेश्वर, चंपावत में अभी तक कोरोना के कोई मामले सामने नहीं है जो कि राहत की बात है |
उत्तराखंड में अब तक 14 हजार 179 व्यक्तियों को कोरोना का टीका लग चुका है |
Your point of view caught my eye and was very interesting. Thanks. I have a question for you.