उत्तराखंड से दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है जहां रुड़की में एक घर के अंदर घुसकर बेरहमी से एक पति -पत्नी का गला घोट कर उन्हें मार दिया पूरे इलाके में खौफ का मंजर है |
जानकारी के अनुसार घटना रुड़की के टोडा खटका गांव की है जहां सुशील अपनी पत्नी पूनम और 8 साल के बेटे वंश के साथ घर में रहते थे , बुधवार दिन में 12:00 बजे पूनम के भाई बृजेश ने उन्हें फोन किया पर किसी ने जवाब नहीं दिया दो तीन बार फोन मिला कर जब कोई जवाब नहीं मिला तब बृजेश सीधा अपनी बहन के घर मे चले गया घर आकर वहां दरवाजा खटखटाने लगा पर किसी ने दरवाजा नहीं खोला जब दरवाजा नहीं खुला तो एक व्यक्ति पीछे के दरवाजे से घर के अंदर घुसा और जो सामने खौफनाक दृश्य देखा वह देखकर सब दंग रह गए सामने फर्श पर दोनों पति-पत्नी की लाश पड़ी थी और साथ ही वहां खून से भरा चाकू पड़ा था |
भाई ने पुलिस को सूचना दी,पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा कर मामले की जांच की साथ ही आश्वासन दिया कि जल्द ही अपराधियों को पकड़ा जाएगा |उनका 8 वर्षीय बेटा वंश स्कूल जा रखा था जिस वजह से बेटे की जान बच गई|