उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने चार धाम यात्रा पर बड़ा फैसला लिया है| कुंभ के बाद अब चार धाम यात्रा पर भी कोरोना का असर देखने को मिल रहा है जिसके चलते इस साल होने वाली चार धाम यात्रा निलंबित कर दी गई है |
उत्तराखंड सरकार ने इस साल होने वाले चार धाम यात्रा को पूर्ण रूप से रद्द कर दिया है मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि प्रदेश में कोरोना के केस काफी बढ़ते जा रहे हैं जिसको देखते हुए उन्होंने चार धाम यात्रा निलंबित कर दिए साथ ही मंदिरों में सिर्फ पुजारियों को पूजा करने की इजाजत होगी|
इस फैसले से कारोबारियों पे छाई मायूसी |
आपको बता दें कि यहां चार धाम यात्रा उत्तराखंड के युवाओं को रोजगार का अवसर प्रदान करती है जब भी चार धाम यात्रा शुरू होती है लोग छोटे-मोटे व्यापार शुरू कर देते हैं इनका रोजगार इसी से चलता है | चार धाम यात्रा शुरू होने से पहले सभी ढाबे वाले होटल वाले अपने होटलों को सजा देते हैं और प्रार्थना करते हैं कि उनका कारोबार फले फूले पर इस बार यात्रा बंद होने से बहुत सारे कारोबारियों को नुकसान हो जाएगा साथ ही बहुत से युवा बेरोजगार हो जाएंगे |
Dedicated to excellence, BWER offers Iraq’s industries durable, reliable weighbridge systems that streamline operations and ensure compliance with local and global standards.
Thanks for sharing. I read many of your blog posts, cool, your blog is very good.