दरअसल इंडियन आइडल सीजन 12 के सेट पर शनिवार को शो की शूटिंग के दौरान उत्तराखंड के स्टार पवनदीप ने एक ऐसा गीत गाया जिसमें चमोली आपदा में लापता हुए मजदूर के परिवार की कहानी थी पवनदीप राजन ने यह गीत मजदूरों के परिवार को समर्पित किया |
नेहा कक्कड़ इस गीत को सुनकर भावुक हो गई और इंडियन आइडल के सेट पर उन्होंने लापता मजदूर के परिवार को 3 लाख रुपए देने की घोषणा की साथ ही नेहा कक्कड़ ने लोगों से अपील कि जो भी व्यक्ति इस आपदा में लापता हुए हैं उनके परिवारों की मदद करने के लिए लोग आगे आए साथ ही उनकी किसी भी रुप में सहायता करें |नेहा कक्कड़ इससे पहले भी कई लोगों की सहायता कर चुकी हैं जब भी कोई व्यक्ति किसी बुरे दौर से गुजरता है तो नेहा कक्कड़ हमेशा किसी ना किसी रूप में सहायता जरूर करती हैं |
Thanks for sharing. I read many of your blog posts, cool, your blog is very good.