• 16/01/2025 7:58 am

उत्तरकाशी मोरी : महिला सुहागन होने के बाद भी ले रही है विधवा पेंशन |

उत्तरकाशी मोरी ब्लॉक का यह मामला है जहां महिला पिछले 18 सालों से ले रही है विधवा पेंशन | महिला का नाम प्रतिमा देवी है जो मोरी ब्लाक के ग्राम सिदरी निवासी है और इनके पति जयवीर सिंह अभी जिंदा है | प्रतिमा देवी की आयु लगभग 40 वर्ष के पास है| महिला का यह फर्जीवाड़ा एक या दो तीन दिन नहीं बल्कि पूरे 18 वर्ष चला |

महिला सुहागन होने के बाद भी ले रही है विधवा पेंशन |

अब समाज कल्याण विभाग सवालों के घेरे में आ गया है, की इतनी बड़ी लापरवाही विभाग द्वारा कैसे की गई जबकि प्रधान केसर सिंह पवार ने इसकी शिकायत 2018 में लिखित रूप में विभाग को दी थी पर इस पर कोई कार्यवाही नहीं हुई | विभाग के अधिकारी दस्तावेजों की जांच करते तो फर्जी दस्तावेजों के आधार पर विधवा पेंशन महिला के खाते में नहीं पहुंचती |
अब मामला फैलने के बाद विभाग हरकत में आया है और पेंशन के तौर पर महिला को दिए गए 97400 वसूली के आदेश दे दिए गए हैं | जिला प्रोबेशन अधिकारी कुलदीप रावत ने बताया की महिला ने गलत प्रमाण पत्रों और गलत तथ्योंं के साथ अवैध रूप से पेंशन का लाभ लिया है ,इसके लिए महिला को ब्याज सहित वसूली के लिए नोटिस भेजा गया है, धन राशि निर्धारित समय में नहीं लौटाने पर महिला के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *